X Close
X

श्री ब्यावर स्वर्णकार संघ का दीपावली स्नेहभोज सम्पन्न


Beawar:

BDN
दीपावली स्नेहभोज सम्पन्न
श्री स्वर्णकार संघ (संस्था), ब्यावर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन स्थानीय गुर्जर गौड़ छात्रावास ने किया गया ।
इस अवसर पर हस्तशिल्प कार्ड, संस्था परिचय पत्र कार्ड हेतु भी फार्म भरे गये ।
स्वर्णकार संघ की एक स्मारिका -2018 (टेलीफ़ोन डायरेक्टरी) बनाने हेतु सभी सदस्यों से फार्म भरवाए गए ।
वही इस प्रथम बार बनने वाली स्मारिका में स्वर्णकार संघ के सदस्यों का स्मारिका में विज्ञापन देने हेतु विषय रुचि रही और हाथों हाथ प्रमुख विज्ञापनों के लिए जगह बुक कर ली गई , कार्यकर्ताओ का जोश देखते ही बनता था ।

संस्था के आय-व्यय के हिसाब की ऑडिट प्रतिलिपि संस्था के सभी सदस्यो को दी गयी ।
कार्यक्रम में फार्म भरने के लिए विशेष सहयोगियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । जिसके लिए संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल बूटन, ओर महामंत्री दौलत राम कालां ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
भोजन समिति ओर कार्यकर्त्ताओ ने व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित किया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंशा की ।
हेमेन्द्र सोनी @ BDN जिला ब्यावर

Beawar Daily News